RAIPUR. ऑनलाइन सट्टा एप मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि दुर्ग जिले के अछोटी गंवा में असीम दास के पिता सुशील दास का शव मिला है. मृतक सुशील दास गांव की एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करते थे. मंगलवार दोपहार को असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद हुआ.
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया की मृतक सुशील दास रविवार से ही गायब थे. उनको खोजने के लिए आसपास के गांवों में तलाश भी की गई. मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के ही एक कुएं में सुशील दास के शव के पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाला.
शुरूआती जांच में पुलिस को आशंका है कि सुशील दास ने आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों समेत महादेव सट्टा एप से जुड़े संदिग्ध लोगों और आरोपियों से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया है.