Home » पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पिता की गई जान, आरोपी बेटा गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पिता की गई जान, आरोपी बेटा गिरफ्तार

सूरजपुर। पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने ससुर आगे आया तो बेटे ने पिता पर बसुला से हमला कर दिया। हमले में वृद्ध पिता की मौके पर मौत हो गई। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सकलपुर निवासी जीतलाल पत्नी मुन्नी बाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। आक्रोशित पति ने पास रखे बसुला को लेकर पत्नी पर हमला करने की कोशिश की। इसी बीच ससुर अमर साय बीच-बचाव करने लगे। उन्होंने बहू से मारपीट को लेकर बेटा जीतलाल को फटकार लगाई। इससे जीतलाल और आक्रोशित हो गया और बसुला लेकर पत्नी को मारने के लिए दौड़ाया। पत्नी को समझने में देर न लगी और जान बचाने के लिए भाग गई। इधर पिता के द्वारा बार-बार समझाईश व फटकार लगाने से आक्रोशित बेटे ने पिता पर ही बसुला से हमला कर दिया। हमले में अमर साय का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की पता-तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीतलाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरूद्ध धारा 302, 323, 324 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।

Search

Archives