Home » छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता पुत्र ने युवती की कर दी पिटाई, पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता पुत्र ने युवती की कर दी पिटाई, पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार

सीपत। थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती शाम 6.30 बजे गांव के सुनील सूर्यवंशी गंदा इशारा करते हुए हाथ, बाह और कमर को पकड़कर छेड़खानी कर रहा था। विरोध करने पर सुनील सूर्यवंशी ने बाल और गला पकड़कर मारपीट की। इस बीच सुनील के पिता राधेश्याम सूर्यवंशी भी हाथ मुक्का से पीड़िता के साथ मारपीट की गई। पीड़िता को गंभीर चोट आई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सीपत में धारा 74, 75, 115(2) 3(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी सीपत द्वारा टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की गई। आरोपी सुनील सूर्यवंशी एवं राधेश्याम सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives