जशपुर. जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पीठाआमा गांव में खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा गया. जिसके नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जाता है कि मृत किसान अनिल कुमार नाग अपने ट्रैक्टर से खेत में जुताई कराने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
