Home » एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 17 बच्चों पर आई फ्लू का संक्रमण
छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 17 बच्चों पर आई फ्लू का संक्रमण

बालोद। जिले के डौंडी क्षेत्र में आई फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस इंफेक्शन) तेजी से बढ़ रहा है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के करीब 17 बच्चे इसकी चपेट में आए हैं। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार कराने के बाद कैंपस के अंदर अलग कैंप में रखा गया है।

कंजंक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आंख के इंफेक्शन से आंखों में खुजली, जलन और आंखों से पानी आता रहता है, आंखें सूज जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर ने बताया कि मौसम के बदलने और हवा में नमी के कारण ये रोग पनपता है और सामान्यतः 7 से 15 दिन के भीतर संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस रोग से घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर बच्चों का चेकअप किया गया।

Search

Archives