Home » जिलाबदर के बाद भी बदमाश घर के सामने बेच रहा था गांजा और नशीली गोलियां, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

जिलाबदर के बाद भी बदमाश घर के सामने बेच रहा था गांजा और नशीली गोलियां, गिरफ्तार

कांकेर। ड्रग्स बेचते एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस उसे पहले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। हिस्ट्रीशीटर उमा शंकर श्रीवास्तव के कब्जे से 209 पैकेट गांजा और 28 स्ट्रिप नशीली दवाइयां बरामद की गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि उमा शंकर जो कि जिला बदर किया गया है, अपने घर के सामने आमापारा में नशीली दवाइयां बिक्री के लिए रखा है। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाइयां मिली है। आरोपी के घर के पास लगे कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।

Search

Archives