Home » खेत की रखवाली कर रहे पति-पत्नी पर हाथी ने किया जानलेवा हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर
छत्तीसगढ़

खेत की रखवाली कर रहे पति-पत्नी पर हाथी ने किया जानलेवा हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। खेत की रखवाली कर रहे पति-पत्नी पर हाथी ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति की मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला मरवाही वन मंडल के उषाढ़ बीट की है।

बताया जा रहा है कि बीती रात ग्रामीण अशोक खैरवार 37 वर्ष पत्नी के साथ खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हाथी आ धमका। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही हाथी ने पुरूष व महिला पर हमला कर दिया। हमले में अशोक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं महिला गंभीर हो गई। महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया है।

Search

Archives