Home » डोरी बीनने गए ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत
छत्तीसगढ़

डोरी बीनने गए ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में शनिवार की सुबह डोरी (महुआ बीज) बीनने गए एक ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज के कुड़ेकेला निवासी 45 वर्षीय राजू दास शनिवार की सुबह डोरी चुनने जंगल की ओर गया हुआ था। ग्रामीण जब डोरी चुनने में व्यस्त था तभी अचानक उसका सामना एक हाथी से हो गया और फिर हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छाल रेंज में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।

Search

Archives