Home » मटन काटते समय बुजुर्ग ने खा लिया बकरे की आंख, गले में फंसने से मौत
छत्तीसगढ़

मटन काटते समय बुजुर्ग ने खा लिया बकरे की आंख, गले में फंसने से मौत

सूरजपुर। एक बुजुर्ग की मौत बकरे की आंख गले में फंस जाने की वजह से हो गई। बकरा पार्टी मनाने के लिए कुछ लोग मटन काट रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग ने बकरे की आंख को मुंह में रखकर खाने लगा। इसी दौरान आंख गले में फंस जाने से उसकी मौत हो गई।
दरअसल मदनपुर गांव का रहने वाला बागर सिंह अपने साथियों के साथ सूरजपुर आया हुआ था। यहां सभी साथी पर्री नर्सरी के पास बकरा पार्टी की तैयारी कर रहे थे। कुछ लोग बकरे को काट रहे थे। इसी दौरान ग्रामीण बागर सिंह बकरे की आंख को कच्चा निगल जाने का प्रयास किया, लेकिन बकरे की आंख उसके गले में फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Search

Archives