Home » बारिश का असर : ग्राम सपलवा से पहाड़गांव के बीच बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित
छत्तीसगढ़

बारिश का असर : ग्राम सपलवा से पहाड़गांव के बीच बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित

कोरबा-तुमान। जिले में लगातार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले के तुमान क्षेत्र में बारिश से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सपलवा से पहाड़गांव के बीच हरननदी पर बना पुल लगातार बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल का एक हिस्सा पानी में बह गया है। बताया जा रहा है कि पुल के नीचे का पिलर मिट्टी में धसक गया है। दोनों और की मिट्टी पानी के तेज बहाव में बह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित होने लगा है। ऐसे में लगातार बारिश होने पर पुल का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र तुमान से हमारे संवाददाता ने जर्जर पुल की एक तस्वीर सांझा की है।

Search

Archives