Home » झारखण्ड से ईडी की टीम बिलासपुर पहुंची, डिस्टलरीज और बॉटलिंग प्लांट में दी दबिश
छत्तीसगढ़

झारखण्ड से ईडी की टीम बिलासपुर पहुंची, डिस्टलरीज और बॉटलिंग प्लांट में दी दबिश

रायपुर। झारखंड से ईडी के अफसरों ने गुरुवार को बिलासपुर की ओर रूख किया है। खबर है कि अधिकारी यहां स्थित डिस्टलरीज और बॉटलिंग प्लांट में जांच कर रहे हैं। इससे पहले ईडी अफसरों ने राजधानी के विहार कॉलोनी तेलीबांधा में अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा के ऑफिस में दबिश दी। ईडी की यह टीम झारखंड से आई हुई है।

झारखंड में हुए आबकारी घोटाले में दोनों कारोबारियों की भी संलिप्तता की खबर है। झारखंड ईडी की टीम दोपहर से जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों पहले दुर्ग में एक निजी कंपनी में कर्मचारी रहे हैं। बाद में बड़े कारोबारियों से संपर्क में आकर नौकरी छोड़ दी। राजधानी पहुंचकर बड़े कारोबार करने लगे। उसी दौरान उनका संपर्क अनवर ढेबर, अरविंद सिंह से हुआ, और फिर शराब के कारोबार में भी उतरे। यहां बता दें कि झारखंड में सरकारी शराब कारोबार के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के उपक्रम मार्केटिंग लिमिटेड कंसल्टेंसी सर्विस दे रही है। इसके एमडी, एपी त्रिपाठी है, जो पिछले कई महीनों से जेल में है। आईटीएस सेवा के अफसर त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के प्रमुख आरोपी हैं।

Search

Archives