जशपुर। रेस्क्यू करने पहुंचे टीआई पर भालू ने हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम दुलदुला में सुबह से ही एक घर में भालू ने डेरा डाल रखा था। इससे घर के लोगों के साथ ही गांव में दहशत का माहौल था। सूचना पर जब टीम वहां पहुंची तो रेस्क्यू के दौरान भालू ने थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा पर हमला कर दिया। उसके शरीर के कई हिस्से को बुरी तरह से नोंच दिया। हाथ व बांह में गहरे जख्म हुए हैं। घटना के तुरंत बाद टीम ने अन्य सदस्यों ने उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है।
डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान भालू ने टीआई पर हमला कर दिया, इसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया। दरअसल दुलदुला के बभनी गांव में एक घर में सुबह से ही भालू ने डेरा डाल रखा था। इससे घर के लोग व ग्रामीणों में भय व्याप्त था। सूचना पर जब टीम पहुंची तो दुलदुला टीआई जगसाय पैंकरा पर हमला कर दिया।