कोरबा। जिले के टांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक शराबी कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद कार सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। घटना के बाद भीड़ ने शराबी कार चालक को पकड़ लिया और डायल 112 को कॉल कर पुलिस को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की देर शाम तकरीबन 7 बजे सुनालिया बायपास मार्ग पर एक मारूति अर्टिका कार क्रमांक सीजी 12 बीजी 7065 ने सड़क किनारे चल रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी, वहीं थोड़ी दूर जाकर डिवाइडर से जा टकराया। आसपास के लोगों ने हादसे को देखा और शराबी कार चालक को पकड़कर डॉयल 112 के हवाले कर दिया। डॉयल 112 ने आरोपी कार चालक को कोतवाली में छोड़ा, जहां पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की। ज्ञात हो कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। इसके बाद भी लोग शराब पीकर लगातार वाहन चला रहे हैं। ऐसे में लगातार हादसे हो रहे हैं।