Home » चैंजिंग रूम में कैमरा लगाकर बनाया आपत्तिजनक विडियो, डॉक्टर पर लगा गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

चैंजिंग रूम में कैमरा लगाकर बनाया आपत्तिजनक विडियो, डॉक्टर पर लगा गंभीर आरोप

सक्ती। महिला अधिकारी के चेंजिंग रूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाने का एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगा है। सक्ती जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला नेत्र सहायक अधिकारी के चेंजिंग रूम में आपत्तिजनक वीडियो को बनाया गया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत बिलासपुर रेंज के आईजी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सहायक के रूप में कार्यरत महिला ने वहीं के एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक बीते 14 मार्च को जेठा के निजी क्लीनिक में मोतियाबिंद शिविर लगा था। इसमें सक्ती ब्लॉक के सभी नेत्र सहायक अधिकारी, बीएमओ, सीएमएचओ जैसे उच्च अधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन करने और ओटी में जाने के लिए डॉक्टर ने उन्हें ड्रेस चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम में जाने के लिए कहा। ड्रेस चेंज करने के बाद वह ओटी में चली गई। बाद में जब ऑपरेशन खत्म करने के बाद पीड़िता दोबारा चेंजिंग रूम में गई तो उसकी नजर वहां छिपाकर रखे गए एक मोबाइल पर पड़ी। चेंजिंग रूम में छिपाकर रखे मोबाइल में वीडियो रिकार्ड हो रही थी। वीडियो प्ले करके देखने पर डॉक्टर मोबाइल सेट करते नजर आ रहे थे।
पीड़िता ने इसकी सूचना साथियों को देते हुए इसकी शिकायत सीएमएचओ और संबंधित थाने में की। हालांकि शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने अब इसकी शिकायत बिलासपुर रेंज के आईजी से करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Search

Archives