Home » नशे की हालत में अधेड़ नवजात बच्ची के उपर बैठा, हुई मौत
छत्तीसगढ़

नशे की हालत में अधेड़ नवजात बच्ची के उपर बैठा, हुई मौत

अंबिकापुर: अंबिकापुर के सीतापुर में होली के दिन उस वक्त मातम पसर गया, जब एक युवक नशे में 3 महीने की बच्ची के ऊपर बैठ गयाl जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गईl
ये दिल दहला देने वाला मंजर अंबिकापुर के गिरहुलडीह गांव का है, जहां बैगापारा निवासी गोपाल नागवंशी की पत्नी बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे अपनी दुधमुही बच्ची लोली को खाट पर सुलाकर घर का काम कर रही थीl इसी बीच उसी गांव का रहने वाला जंगलू नागवंशी (50 वर्ष) शराब के नशे में धुत होकर आया और खाट पर सो रही मासूम के ऊपर बैठने लगाl यह देखकर गोपाल की पत्नी ने मना किया लेकिन वह नहीं माना और उछलकर खाट पर सो रही मासूम के ऊपर बैठ गयाl
बच्ची की मां चिल्लाती रही, लेकिन वह नहीं उठाl जब तक महिला पहुंची तो आरोपी जंगलू वहां से भाग निकलाl इसके बाद मां ने बेटी को गोद में उठाकर देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थीl तो फौरन पूरी घटना अपने पति और सास-ससुर को बताई l जिसके बाद सभी लोग थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करायाl

Search

Archives