Home » तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम
छत्तीसगढ़

तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम

बलरामपुर। रामानुजगंज में तातापानी चौकी अंतर्गत रविवार दोपहर हृदय विदारक घटना घटी। यहां तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं डूब रहे एक अन्य बच्ची को गांव के ही व्यक्ति के द्वारा बचाया गया। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा था कि 4 बच्चे वहां खेलने गए थे इसी दौरान यह घटना घटी।

जानकारी के अनुसार ग्राम नेहरू नगर के विश्वनाथ मिस्त्री की बेटी मानवी मिस्त्री  14 वर्ष एवं पुत्र मोहित मिस्त्री  9 वर्ष अपने दो अन्य साथी मासूम टिया एवं आनंदी मंडल के साथ गांव से सटे ग्राम सुभाष नगर के पुराने तालाब के पास दोपहर 2 बजे के करीब खेल रहे थे। इसी दौरान मानवी तालाब में गिरकर डूबने लगी तो उसका छोटा भाई मोहित बहन को बचाने के लिए कूद पड़ा। वहीं आनंदी मंडल एवं टिया भी बचाने के लिए पानी में कूदे । इसके बाद सभी डूबने लगे तो टिया को मोहित के द्वारा ही निकाल लिया गया व निकलते के साथ टीया हल्ला करने लगी। आवाज सुनकर नजदीक में स्थित गांव का ही पप्पू तपाली पहुंचा और डूब रहे आनंदी मंडल को बाहर निकाला। वहीं मोहित एवं मानवी तब तक डूब चुके थे।

भाई ने बहन को बचाने की की भरपूर कोशिश- मानवी जब डूबने लगी तो उसका 9 साल का मासूम भाई बहन को डूबता देख पानी में कूद गया व बहन को बचाने की बहुत कोशिश की परंतु दोनों पानी में डूब गए। जब बच्चों का शव निकाला गया तो दोनों एक-दूसरे को पकड़े हुए थे जिससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे को बचाने की पूरी कोशिश किए होंगे।

मरने से पहले मासूम ने बचाई जान- मासूम मोहित अपनी बहन को बचाने के लिए तालाब में कूदा था वहीं तालाब में डूब रही टीया को पहले उसने बाहर निकाला, परंतु उसके बाद अपनी बहन को बचाने के दौरान वह भी डूब गया।

Search

Archives