Home » एसएनसीयू वार्ड में नवजात शिशु की मृत्यु
कोरबा छत्तीसगढ़

एसएनसीयू वार्ड में नवजात शिशु की मृत्यु

कोरबा.  जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती एक नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। कुछ दिन पहले उसे यहां भर्ती किया गया था। दुष्कर्म पीड़िता ने इस शिशु को जन्म दिया था। पुलिस ने इस मामले में आगे डीएनए जांच कराने की बात कही है।
आईपीसी की धारा 376 के अंतर्गत उरगा पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया था। उसे पर महिला से अनाचार का आरोप है। इस घटना के प्रभाव से महिला गर्भवती हो गई जिसके द्वारा शिशु को जन्म दिया गया।

शिशु की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएनसीयू के वार्ड में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान आखिरकार उसकी सांस थम गई। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में पोस्टमार्टम के अलावा मृतक के परिजनों के सैंपल डीएनए जांच हेतु लिए जाएंगे।
महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा घटनाओं में आरोपियों को दंडित करने के लिए कठोर प्रावधान किए गए हैं। ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हो रही है लेकिन इन सबके बावजूद घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Search

Archives