Home » दुर्गा पंडाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी, पुजारी पर किया जानलेवा हमला, दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़

दुर्गा पंडाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी, पुजारी पर किया जानलेवा हमला, दहशत का माहौल

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। नवरात्र के दौरान मंगलवार को रामपुर वार्ड में दुर्गा पंडाल में दो हमलावरों ने चाकू से पूजा करने वाले पंडा पर जानलेवा हमला किया है। आसपास के लोगों ने पंडा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दो युवक बाइक में सवार होकर रामपुर वार्ड के दुर्गा पंडाल में पहुंचे। दोनों हमलावरों ने दुर्गा पंडाल के अंदर घुसकर धारदार हथियार से पंडा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पंडा शुभम यादव अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन वह हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पंडा को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायल का उपचार किया गया। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में ंजुटी हुई है।

Search

Archives