जांजगीर। आपसी विवाद के बाद वृद्ध पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को नैला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला नैला चौकी क्षेत्र का है। जहां कन्हाईबंद चौकी नैला निवासी वृद्ध प्रदीप कुमार तिवारी का विवाद अजय यादव से 25 दिसंबर की शाम कन्हईबंद नवा तालाब मंदिर के पास हो गया। जिस पर अजय यादव ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद वृद्ध प्रदीप कुमार को जांजगीर जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर उन्हें सिम्स रेफर कर दिया। 28 दिसंबर को ईलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। नैला पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1016/24 धारा 103 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी अजय यादव की तलाश शुरू की। आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक राकेश सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला, प्रआर जगदीश अजय आर संतोष प्रधान, आशीष यादव, संतोष रात्रे, नवीन तरूणा एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।