कोरिया। मछली पकड़ने के दौरान नदी में बहे दो मछुआरों में से एक की लाश आज बरामद कर ली गई है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम डूभापानी के रहने वाले रामकिशुन 40 वर्ष और जगबंधन 35 वर्ष बुधवार को गांव के पास से बहने वाली गेज नदी में मछली मारने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए थे। इनमें से एक युवक का शव शुक्रवार को गेज नदी से बरामद किया गया है, वहीं दूसरे की तलाश अभी भी जारी है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक घर से बिना बताए निकले थे। एक दिन बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी पता-तलाश शुरू की। हर जगह ढूंढने पर भी परिजनों को दोनों का पता नहीं चल पा रहा था। पता-तलाश के दौरान शुक्रवार को ग्रामीणों ने पानी में लाश देखी। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्ति रामकिशुन के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक की तलाश नदी में जारी है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया है।