Home » गायब युवक की लाश गांव के ही खार में मिली
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

गायब युवक की लाश गांव के ही खार में मिली

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के बहतराई में रहने वाले युवक की लाश गांव के ही खार में मिली है। युवक नौ दिन से गायब था। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा।

सकरी क्षेत्र के बहतराई में रहने वाले सुरेश सूर्यवंशी किसान थे। नौ दिन पहले 18 अक्टूबर को वे घर नहीं लौटे। इसके बाद से स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। साथ ही इसकी सूचना सकरी थाने में दी गई। इस पर पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी।

गुरुवार को गांव के लोगों ने खार में तालाब के मेढ़ के पास युवक की लाश देखकर स्वजन को सूचना दी। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। गायब युवक की लाश मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

Search

Archives