Home » नाले में मिली अधेड़ की लाश, इलाके में फैली सनसनी
छत्तीसगढ़

नाले में मिली अधेड़ की लाश, इलाके में फैली सनसनी

खैरागढ़। ग्राम दिलीपपुर में एक व्यक्ति की लाश नाले में मिली है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिलीपपुर गांव में नाले में एक अधेड़ की लाश मिली। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक का नाम खुमान वर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ रात में शराब पी रहा था। अधिक नशे की वजह से नाले में गिर जाने चोट लगने की वजह से मौत होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Search

Archives