Home » हसदेव नहर दर्री में मिली युवती की लाश, 48 घंटे पहले घर से हुई थी लापता
छत्तीसगढ़

हसदेव नहर दर्री में मिली युवती की लाश, 48 घंटे पहले घर से हुई थी लापता

कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नहर में एक युवती की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा उपरांत पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हसदेव बराज कॉलोनी दर्री निवासी ममता जायसवाल 20 वर्ष हसदेव कनाल में रोज की तरह नहाने गई थी। इसी दौरान तेज बहाव में आकर बह गई थी। 48 घंटे बाद भी युवती घर नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच युवती का शव नहर में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Search

Archives