Home » बीएसएफ जवान का मिला शव : आत्महत्या या हत्या, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

बीएसएफ जवान का मिला शव : आत्महत्या या हत्या, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

कांकेर के पखांजुर क्षेत्र में स्थित मारबेडा कैम्प में पदस्थ एक बीएसएफ जवान का शव मिला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर रही है। जवान की किन परिस्थितियों में मौत हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना कैम्प से 300 मीटर की दूरी पर हुई है। जवान के शव के साथ सर्विस रायफल भी  बरामद की गई है। हालांकि पुलिस ने नक्सल घटना से इंकार किया है।

पूरे मामले को लेकर एसएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि बीएसएफ जवान की मौत का मामला सामने आया है। आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। वहीं यह पूरी घटना नक्सल वारदात नही है। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। बीएसएफ जवान 94वीं बटालियन में पदस्थ था जिसका नाम मदन कुमार है और वह बिहार का रहने वाला था। पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।

Search

Archives