Home » पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश… पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पचपेड़ी पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश… पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पचपेड़ी पुलिस जांच में जुटी

पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह गांव के पास बड़ी नहर के किनारे बबूल पेड़ पर एक अज्ञात युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली। इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना के ग्राम भुरकुंडा में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने बड़ी नहर के किनारे बबुल पेड़ पर साड़ी के सहारे एक अज्ञात युवक की फांसी पर लटकी लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो आधार कार्ड से उसकी पहचान जांजगीर-चांपा के ग्राम चुरतेला पामगढ़ निवासी राजेश भास्कर पिता मोतीलाल भास्कर 35 वर्ष के रूप में हुई। मृतक रायपुर के सिलतरा में रहकर रोजी मजदूरी का काम करता था। घटनास्थल पर एक बड़ा बैग मिला है, जिसमें कपड़े और अन्य सामान रखे हुए हैं। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives