कोरबा। जिले के हरदीबाजार थाना अंतर्गत एक युवक की फंदे पर युवक की लाश लटकी मिली हैं। उक्त घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ाली के नीमपारा की है, जहां बहोरन श्रीवास के छोटे पुत्र कुलदीप श्रीवास उम्र (28 वर्ष) की कमरे में फंदे पर लटकी अवस्था में लाश मिली। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के बड़ा भाई ललित श्रीवास ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही है।