Home » सीआरपीएफ के जवान ने झांसा देकर 3 साल तक किया रेप, अब दूसरी लड़की से मैरिज, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

सीआरपीएफ के जवान ने झांसा देकर 3 साल तक किया रेप, अब दूसरी लड़की से मैरिज, मामला दर्ज

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  राजस्थान के जयपुर में पोस्टेड एक सीआरपीएफ के जवान ने युवती को शादी का झांसा दिया और लगातार 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा फिर किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। युवती ने खुद थाने में शिकायत की है। युवती के अनुसार 3 साल पहले उसकी दोस्ती गांव के ही रहने वाले सीताराम चौधरी (27) से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद युवक ने उससे शादी का वादा किया। बताया जा रहा है कि युवक 22 साल की उम्र से सीआरपीएफ जवान के रूप में राजस्थान के जयपुर में पोस्टेड है। वह छुट्टी में गांव आया करता था। इसी दौरान लड़की से मुलाकात हुई। जवान ने शादी का वादा कर 3 साल पहले युवती से शारीरिक संबंध बनाया था। इसके बाद से वह उससे लगातार संबंध बनाता रहा था।बताया जा रहा है कि युवती ने उस पर कई बार शादी करने का दबाव बनाया। मगर वह शादी की बात को टालता रहा। इस बीच युवती को पता चला कि सीताराम ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। जिसके बाद युवती ने मामले में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives