Home » पुराना बस स्टैंड में फटा गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

पुराना बस स्टैंड में फटा गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप

 बिलासपुर। जिले के पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास एक बड़ा हादसा टल गया है। गुरुवार को बस स्टैंड के पास चखना सेंटर में अचानक गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। सिलेंडर फटने के साथ ही आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चखना सेंटर के आसपास खड़े कई वाहनों में आग लग गई। लोगों की सजगता से आग पर काबू पा लिया गया है। जिले में शराब दुकान के सामने बेखौफ होकर चखना सेंटर संचालित किया जा रहा है, जहां घरेलू गैस सिलेंडर का बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा है। गौरतलब है बस स्टैंड के पास नाला निर्माण होने से डायवर्ट रूट के कारण शराब दुकान के सामने से ही वाहनों एवं लोगों का आना जाना लगा रहता है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। एक बड़ी घटना होने से टल गई है।

Search

Archives