Home » शादी समारोह में पहुंचे कांग्रेस विधायक, ढोल की थाप पर दूल्हे को गोद में लेकर किया जोरदार डांस
छत्तीसगढ़

शादी समारोह में पहुंचे कांग्रेस विधायक, ढोल की थाप पर दूल्हे को गोद में लेकर किया जोरदार डांस

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में कांग्रेस विधायक का एक नया अंदाज ग्रामीणों को देखने को मिला। यहां एक गांव में शादी समारोह में पहुंचे कांग्रेस विधायक डॉ. केके ध्रुव ढोल की थाप पर जमकर थिरके। देखते ही देखते उन्होंने दूल्हे को भी गोद में उठा लिया और फिर काफी देर तक डांस किया। इसके बाद वर-वधु को आशीर्वाद देकर वहां से चले गए।
दरअसल, करहनी गांव में एक आदिवासी परिवार के शादी समारोह में मरवाही से कांग्रेस विधायक डॉ. केके धु्रव वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान मंडप के नीचे हल्दी रस्म की अदायगी की जा रही थी। ढोल भी बज रहे थे। ढोल की थाप पर विधायक खुद को रोक नहीं पाए और दूल्हे को गोद में उठाकर नाचना शुरू कर दिया। काफी देर तक वह दूल्हे को गोद में लेकर डांस करते रहे। इस अनोखे पल का ग्रामीणों ने भी खूब आनंद उठाया। वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद विधायक वहां से रवाना हो गए।

Search

Archives