Home » तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत: कार चालक की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत: कार चालक की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार

बालोद। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कुसुमकसा गांव के आगे जमहि मोड़ की है। वहीं हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया है। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक कार चालक खेमराज दल्लीराजहरा का रहने वाला था, जो अपनी कार क्रमांक सीजी 09- 0330 से अपने भाई को लेकर गुजरा गांव छोड़ने गया था। भाई को छोड़ने के बाद वापस दल्लीराजहरा अपने घर जा रहा था, तभी कुसुमकसा के आगे जमहि मोड़ के पास ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई।

घटना के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस और 108 की टीम घटना स्थल में पहुंची। 108 की मदद से मृतक को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच में जुट गई है।

Search

Archives