Home » जूली तिर्की को जिला सीईओ का प्रभार .. कलेक्टर ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़

जूली तिर्की को जिला सीईओ का प्रभार .. कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कोरबा। जिला पंचायत में पदस्थ उप संचालक सुश्री जूली तिर्की को कलेक्टर अजित वसंत ने प्रभारी जिला सीईओ बनाया है।

बता दें कि शांत स्वभाव और ऑनेस्ट अफसर के रुप में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने वाले सुश्री जूली तिर्की को कलेक्टर ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिला सीईओ का प्रभार सौंपा है।  छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पिछले दिनों कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा (आईएएस) का तबादला कलेक्टर बीजापुर कर दिया गया है। उनके रिक्त स्थान पर किसी की पदस्थापना शासन ने नहीं की है। इधर व्यवस्था के तहत कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला सीईओ के अवकाश में जाने के फलस्वरूप एक आदेश जारी कर 4 से 11 अगस्त 2024 तक के लिए जिला पंचायत में पदस्थ उप संचालक सुश्री जूली तिर्की को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रशासनिक प्रभार अस्थायी तौर पर सौंपा है।

Search

Archives