Home » ड्रेसिंग के दौरान सिर पर गिरा कोयला, एसईसीएल दो कर्मी की मौत
छत्तीसगढ़

ड्रेसिंग के दौरान सिर पर गिरा कोयला, एसईसीएल दो कर्मी की मौत

मनेन्द्रगढ़। एसईसीएल खदान में हुए हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार खदान के अंदर ड्रेसिंग के दौरान ये घटना घटित हुई है। सिर पर कोयला गिरने से दोनों श्रमिक घायल हुए थे। दोनों को उपचार के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। छ.ग./मप्र की सीमा पर स्थित राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया अंडर ग्राउंड में ये हादसा हुआ है। घटना के बाद खदान में कार्यरत श्रमिकों में भय का माहौल है। मरने वाले श्रमिकों में लखन लाल और वॉल्टर तिर्की शामिल हैं।

Search

Archives