Home » छत्तीसगढ़ में बदला मौसम : प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राहत की बारिश, यलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम : प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राहत की बारिश, यलो अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज फिर बदला है। रविवार देर रात प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा जिलों के लिए विशेष चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, आने वाले 3 घंटों के दौरान रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मौसम में आए इस बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो इस समय उत्तर भारत से होते हुए छत्तीसगढ़ तक असर दिखा रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का रुख बदला है और नमी बढ़ी है, जिससे बारिश और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं हो रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। दिन के तापमान में गिरावट के साथ-साथ रात में ठंडक बढ़ने की संभावना है।

Search

Archives