कोरबा। कावेरी विहार एनटीपीसी के सूने आवास में लाखों की सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। गुरूवार की दोपहर चोरों ने अलमारी में रखे लाखों के नगदी और जेवर पार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कावेरी विहार में मालिकराम चौहान अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। परिवार बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर मे ंप्रवेश किया और अलमारी में रखे जेवर और नगदी पार कर दिया। दिनदहाड़े हुई चोरी से क्षेत्र के लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 2.5 लाख रुपये व लगभग 8 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।