Home » ठग पीयूष जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज, करोड़ों की ठगी का जल्द हो सकता है खुलासा
छत्तीसगढ़

ठग पीयूष जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज, करोड़ों की ठगी का जल्द हो सकता है खुलासा

रायपुर। जांजगीर-चांपा, सक्ती और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 1700 करोड़ रुपए के ठगी मामले में पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज की है। आरोपी पियूष जायसवाल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

ये एफआईआर उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर दर्ज की गई है। पिछले दिनों पीड़ितों ने गृहमंत्री से मुलाकात कर ठगी की शिकायत की थी। उल्लेखनीय है कि पीयुष जायसवाल शेयर और प्रापर्टी ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाते रहे हैं। उन्हें क्षेत्रीय विधायकों समेत बड़े कारोबारियों का संरक्षण प्राप्त है उसका लिंक दुबई में महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स से भी होने की खबर है। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके बाद उसके घोखाधड़ी के मामलों की परतें खुलने की उम्मीद पीड़ितों में जगी है।

Search

Archives