Home » छत्तीसगढ़ में 17 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

छत्तीसगढ़ में 17 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में 19,20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का सत्र का प्रस्ताव रखा है। जिसमें प्रोटेम स्पीकर और उसके बाद शपथ होगी। यह जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी।

सूत्रों के अनुसार सीएम साय कैबिनेट का विस्तार 17 दिसंबर को होगा। एक नई सूची तैयार की गई है। इस सूची के नामों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहमति है।

फिलहाल ये नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं। बताया जा रहा है 17 दिसंबर को साय कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ दिलाई जा सकती है। राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

जानकारी के अनुसार आज सीएम जयपुर दौरे पर हैं, जहां वे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है सीएम जयपुर से दिल्ली रवाना हो सकते हैं। जहां पीएम मोदी से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

Search

Archives