कोरबा। कोरबा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार भाजपा नेताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निलम्बित कर निष्कासित कर दिया है। निष्कासित किए गए नेताओं में अरविंद भगत, कृष्णा राजपूत, चंद्रकांता राजपूत और मोनिका भगत शामिल हैं।
इन नेताओं ने कोरबा जनपद पंचायत के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ा था, जिसे पार्टी अनुशासनहीनता के रूप में देखती है। प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि अनुशासन भंग करने वालों को भाजपा में कोई स्थान नहीं मिलेगा।