बिलासपुर. संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में बास्केटबाल का मुकाबला हुआ है। इस दौरान बालक वर्ग में फाइनल मैच कोरबा व जांजगीर के बीच खेला गया। इसमें कोरबा की टीम विजेता रही। इसमें बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह बालिका वर्ग में फाइनल मैच में रायगढ़ व बिलासपुर के बीच भिड़ंत हुई।
इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर की टीम ने विजेता का खिताब जीता। तीसरे स्थान पर जांजगीर जिले की टीम रहीं। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ स्कूल बास्केटबाल कोर्ट में आयोजित थी। प्रतियोगिता में बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़, पेंड्रा, मरवाही की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किए।
मुख्य अतिथि सहायक संचालक क्रीड़ा घनश्याम गर्ग, छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य प्रशांत चिपडे, साजिद खान रहे। मैच शुरू होने से पहले अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। इन मैचों को सफल कराने में अख्तर खान, आनंद सिंह, रूपेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, महेंद्र यादव, तूलिका, कृष्णा पटेल, सतेंद्र पुरी, निलेश, लखन देवांगन, योगेश साहू, अनिषेक, अनीशा गायकवाड़ का विशेष योगदान रहा।
शालेय खेलकूद के दौरान साफ्टबाल की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इस दौरान अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर विजेता और सारंगढ़ उपविजेता, बालिका वर्ग में मुंगेली की टीम विजेता रहीं। उपविजेता जांजगीर की टीम रही। इसी तरह अंडर 19 वर्ष बालक में मुंगेली का वर्चस्व रहा। उन्होंने फाइनल मैच में बिलासपुर को शिकस्त दी। वहीं बालिका वर्ग में जांजगीर व मुंगेली के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें जांजगीर की टीम विजेता रही।