रायगढ़। छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत-ग्राम नेतनागर एक अज्ञात महिला समेत एक बच्चे को पैरा से जला दिया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बहरहाल महिला और बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है, जुटमिल पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौजूद है। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक महिला और बच्चे का शव पैरा की ढेर पर जल रहा था।
घटना की जांच में जुटी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाया है। साथ ही महिला और बच्चे की पहचान में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात फोर व्हीलर से महिला और बच्चे को उतारकर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई । बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर जमा होने लगे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।