Home » इस वजह से बेटा-बेटियों ने पड़ोसी युवक के गले में घुसा दिया लोहे का राॅड, मौत
छत्तीसगढ़

इस वजह से बेटा-बेटियों ने पड़ोसी युवक के गले में घुसा दिया लोहे का राॅड, मौत

सूरजपुर। नाराज बेटा-बेटियों ने मिलकर पड़ोसी युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके गले में राॅड घुसाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मां सहित दोनों बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बेटा फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पूरा मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार ग्राम नरेशपुर निवासी सुखलाल हरिजन पड़ोस में रहने वाली विधवा महिला रनिया पर आए दिन तंज कसता था। उसके चरित्र को लेकर भद्दी-भद्दी टिप्पणी करता था। इसे लेकर महिला कई बार विरोध भी दर्ज करा चुकी थी। इसके बाद भी सुखलाल पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। बुधवार शाम एक बार फिर सुखलाल ने महिला पर गलत टिप्पणी किया। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ। पड़ोसी युवक द्वारा बार-बार भद्दी-भद्दी टिप्पणी करना महिला के बेटा व दोनों बेटियों को नागवार गुजरी। इन्होंने मिलकर पड़ोसी युवक के साथ मारपीट की और लोहे की राॅड को उसके गले में घुसा दिया। इससे युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची और आरोपी रनिया रवि 42 वर्ष, बेटी अनिता रवि 21 वर्ष व सरिता रवि 19 वर्ष को पकड़ लिया है। वहीं घटना में शामिल बेटा फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

Search

Archives