Home » तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, मौत
छत्तीसगढ़ रायगढ़

तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, मौत

रायगढ़। छाल के जंगल में बुधवार सुबह तेंदुपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ श्याम अगरिया की मां इंद्रोमोती अगरिया बुधवार की सुबह छाल रेंज के बोजिया जंगल में  तेंदुपत्ता तोड़ने गई थी। उसके साथ गांव की अन्य महिलाएं और ग्रामीण थे, सभी अलग-अलग दिशाओं में तेंदुपत्ता तोड़ रहे थे, इसी दौरान अचानक  इंद्रोमोती का सामना भालू से हो गया। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही भालू ने महिला पर हमला बोल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

Search

Archives