Home » तालाब में नहाने गए बैगा की जलकुंभी में फंसकर मौत
छत्तीसगढ़

तालाब में नहाने गए बैगा की जलकुंभी में फंसकर मौत

कोरबा। जिले के कटघोरा अंतर्गत ग्राम गढ़-उपरोड़ा से झाड़-फूंक करने के लिए शहर पहुंचे एक बैगा की तालाब में नहाते समय जलकुंभी में फंसकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में झाड़-फूंक करने गढ़-उपरोड़ा से इतवार सिंह मरकाम नामक एक बैगा को बुलाया था। वह शुक्रवार की सुबह झाड़-फूंक करने के बाद नहाने के लिए कोहड़िया के पास स्थित तालाब में गया था। जहां पानी में उतरकर नहाते समय वह जलकुंभी के बीच फंस गया। तालाब के पास स्थित लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। घटना की जानकारी पुलिस व नगर सेना को दी गई। नगर सेना से दक्ष गोताखोर की टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने बोट के जरिए खोजबीन कर बैगा को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Search

Archives