Home » जुआरियों की नजर खाकी वर्दी पर पड़ते ही उड़े होश, भागने लगे तो पुलिस ने दौड़ाकर चार को पकड़ा
छत्तीसगढ़ रायपुर

जुआरियों की नजर खाकी वर्दी पर पड़ते ही उड़े होश, भागने लगे तो पुलिस ने दौड़ाकर चार को पकड़ा

रायपुर । जुआ खेलते 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभनपुर थाने क्षेत्र में जुआरी बेफौफ होकर धड़ल्ले से जुआ खेल रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर खेत में जुआ खेलते जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। इस दौरान तीन नग दोपहिया वाहन, छह मोबाइल के साथ ही 51 हजार रुपये नगदी रकम पुलिस ने जब्त किया है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से ग्राम आमनेर सारखी के खार क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम तैयार कर मौके पर दबिश दी।  इस दौरान कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 51 हजार रुपये और  जब्त कर जुआरियों के खिलाफ थाना अभनपुर  में  धारा 13 जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए जुआरियों में शिवनारायण साहू 55 साल निवासी राधा कृष्ण वार्ड अभनपुर, मधुराज चंद्राकर 42 साल निवासी हरदा थाना कुरुद जिला धमतरी, रोशन लाल यादव 42 साल निवासी कुरुद जिला धमतरी, दीनदयाल साहू 24 साल निवासी चंडी अभनपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Search

Archives