Home » चुनाव परिणाम आते ही नया मुख्यमंत्री चुनने दिल्ली में बैठक शुरू, पार्टी के बड़े नेता किए गए तलब
छत्तीसगढ़

चुनाव परिणाम आते ही नया मुख्यमंत्री चुनने दिल्ली में बैठक शुरू, पार्टी के बड़े नेता किए गए तलब

नई दिल्ली/रायपुर। चुनाव परिणाम आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा शुरु हो चुकी है। बैठक में तीनों राज्यों के प्रदेश प्रभारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन प्रभारी बीएल संतोष मौजूद हैं।

सोमवार शाम से शुरु हुई इस बैठक में सबसे पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पद की लॉबिंग के लिए दिल्ली पहुंचे बीजेपी विधायकों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात की है। देर रात या अगले दिन मंगलवार को छत्‍तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम चेहरा की कमान किसे मिले इसकी चर्चा होने की उम्मीद है।

तीनों राज्यों में भारी जीत के बाद बीजेपी नेतृत्व ने तीनों राज्यों के चुनाव प्रभारी और बड़े नेता दिल्ली तलब किया है। यही वजह है कि रायपुर में आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक ऐन वक्त पर स्थगित कर पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी नितिन नवीन दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

Search

Archives