Home » मां की जगह अनुकंपा में सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी के बदले तेवर, पति ने थाने में की शिकायत
छत्तीसगढ़

मां की जगह अनुकंपा में सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी के बदले तेवर, पति ने थाने में की शिकायत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने उसे और बेटी को छोड़ दिया है। अब वह मायके में रहने लगी है। मामले को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सरगुजा जिले में आने वाले लखनपुर ब्लॉक के ग्राम तराजू के रहने वाले दीपक राजवाड़े ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में दीपक ने बताया था कि उनकी पत्नी सुलोचनी राजवाड़े की मां शासकीय नौकरी करती थी। उनके निधन के बाद सुलोचनी को अनुकंपा नियुक्ति के तौर पर सरकारी नौकरी मिल गई थी। नौकरी के मिलने के बाद से ही पत्नी का स्वभाव बदल गया है। इतना ही नहीं दीपक ने आरोप लगाया था कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी बेटी और उसे छोड़कर मायके रहने लगी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीपक ने आरोप लगाया है कि अब पत्नी को अपनी बेटी की भी चिंता नहीं है और हमें छोड़कर मायके रहने लगी है। दीपक ने अपनी ही पत्नी पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का भी आरोप लगाया हैं। दीपिक ने कहा कि उसकी पत्नी ने गलत तरीके से नौकरी हासिल की है।

Search

Archives