Home » तारमस्त्रिी परीक्षा के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक
छत्तीसगढ़ रायपुर

तारमस्त्रिी परीक्षा के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यालय  कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु तारमस्त्रिी परीक्षा का आयोजन माह जुलाई-2023 में किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र 01 से 30 अप्रैल 2023 तक कार्यालय  कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 19 आजाद चैक जगदलपुर 494001 (दूरभाष नम्बर +91-7782-221019) के पते पर कार्यालीन समय (प्रातः 10ः30 से सायं 05ः30 तक) में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

Search

Archives