Home » मां के साथ सो रहे मासूम को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
छत्तीसगढ़

मां के साथ सो रहे मासूम को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

जगदलपुर। मां के साथ सो रहे 6 वर्षीय मासूम की मौत सांप के डसने से हो गई। घटना परपा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नैनमुर की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नैनमूर में रहने वाले साधुराम का छह वर्षीय पुत्र दिनेश अपनी मां बसंती के साथ पलंग पर सो रहा था। इसी दौरान अचानक एक करैत सांप ने मासूम को डस लिया। इससे मासूम ने जोर से चिल्लाया। मां ने इसकी जानकारी पति के साथ ही घर वालों को दी। परिजनों की नजर सांप पर पड़ी तो उसे पकड़कर डिब्बे में भर दिया। साथ ही डायल 112 को घटना की जानकारी दी गई। अस्पताल ले जाते वक्त मासूम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Search

Archives