Home » यूट्यूब से पैसा कमाने का दिया झांसा, इंजीनियरिंग छात्र से 15 लाख की ठगी
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

यूट्यूब से पैसा कमाने का दिया झांसा, इंजीनियरिंग छात्र से 15 लाख की ठगी

बिलासपुर। यूट्यूब से पैसा कमाने का झांसा देकर इंजीनियरिंग छात्र से 15 लाख 38 हजार 700 रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। इसकी लिखित शिकायत जिंदल स्टील हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग करने वाले छात्र मोहित ने बिलासपुर रेंज के साइबर थाने में की है।

प्रार्थी ने जानकारी दी कि अज्ञात आरोपी ने यूट्यूब में लाइक और अर्निंग कराने के नाम पर अपनी बातों पर फंसा लिया। प्रार्थी को एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर एक्सेस लिया। जिसके बाद आरोपी ने मोबाइल धारक से यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने के लिए कहा। इसी दौरान आईडी पासवर्ड लेकर 15 लाख, 38 हजार 700 रूपए की ठगी कर ली। प्रार्थी को जब लाखों की ठगी का पता चला तो तत्काल इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives