Home » अलरमेलमंगई डी कोरबा की प्रभारी सचिव नियुक्त
छत्तीसगढ़

अलरमेलमंगई डी कोरबा की प्रभारी सचिव नियुक्त

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे ने गुरुवार की दोपहर को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया। सभी 33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अफसरों का बैकग्राउंड और रिकॉर्ड की पूरी जांच करने के बाद उनकी नियुक्ति की गई है। रायपुर का जिम्मा निहारिका बारीक, बिलासपुर का मनोज पिंगुआ, कोरबा का अलरमेलमंगई डी और दुर्ग का प्रभार सुब्रत साहू को दिया गया है।

Search

Archives