Home » अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023: पहले दिन इतने उम्मीदवारों ने लगाई दौड़
छत्तीसगढ़

अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023: पहले दिन इतने उम्मीदवारों ने लगाई दौड़

जांजगीर-चांपा। अग्निवीर सेना भर्ती के पहले दिन छत्तीसगढ़ के 3 जिलों बिलासपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती के कुल 815 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किये गये थे। इसमें 680 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें 244 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सेना भर्ती कार्यालय से राधे श्याम ने बताया कि दौड़ परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है।

0 चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता के आधार पर

सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं से अपील की है कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है, जालसाजो के झांसों में न आए।

Search

Archives